Agra News : मिल्टन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी बोदला विचपुरी रोड, आगरा में हुआ बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। आज मिल्टन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी बोदला बिचपुरी रोड, आगरा में आज दिनांक 14-11-24 दिन गुरूवार को विधालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा पं० जवाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधालय की निदेशिका श्री मती चित्रा राज व एम०डी० डॉ० राहुल राज तथा विधालय की प्रधानाचार्या डा० प्राची राज जी कार्यक्रम कॉर्डीनेटर योगेश कुलश्रेष्ठ जी व सभी कॉर्डीनेटरों के कर कमलों द्वारा विधालय के चेयरपर्सन व शिक्षामनीषी स्व० श्री राजकुमार कुलश्रेष्ठजी तथा चाचा नेहरू जी के चित्र का पूजन और मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पण कर किया गया।
• सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनः इस अवसर पर विधालय के चारों हाउसों (टेरेसा हाउस, कलाम हाउस, बोस हाउस और भगत हाउस) के छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों के समक्ष गार्ड आफ ऑनर व मार्च पास्ट का आयोजन किया। इसके बाद प्री-प्राईमरी द्वारा फ्राग रेस, मंकी बनाना, रेबिट रेस, जलेबी रेस, रिले रेस, बलून रेस का आयोजन किया और बच्चों के लिये जंगल किंग मूवी दिखाई गयी। प्राईमरी के बच्चों द्वारा स्पीच, सोलो सांग व सोलो डांस पंजाबी ग्रुप डांस, 100 मी० रेस, जूनियर बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अगली श्रंखला में बच्चों ने टग ऑफ बार, खों-खों, और सीनियर छात्रों ने शिक्षकों की मिमिक्री और स्टाफ के साथ क्रिकेट खेला। सभी अभिभावकों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के खेलों के शानदार प्रर्दशन की प्रशंसा की। अंत में सभी ने पं० जवाहर लाल नेहरू के आदर्शों व मार्गो पर चलने और उन्हे अपनाने का संकल्प लिया।
• पुरुस्कार वितरण कार्यक्रमः- इस कार्यक्रम में प्रथम आने वाले छात्र व छात्राओं को विधालय की मुख्य अतिथि श्रीमती चित्रा राज, एम०डी० डा० राहुल राज व प्रिंसीपल डा० प्राची राज, कार्यक्रम संचालक योगेश कुलश्रेष्ठ जी द्वारा मोमेन्टो, मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया और उनका उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं हमें उन्हे अच्छी शिक्षा, सुविचार, लगन और मेहनत के लिये उनका हमेशा उत्साहवर्धन करना चाहिये क्योकि इन्ही के बल पर एक सुदृढ और स्वच्छ भारत तथा प्रदूषण मुक्त राष्ट्र की नींव संभव है।
• धन्यवाद ज्ञापनः- कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विधालय की प्रिंसीपल डा० प्राची राज ने दिया और विधालय की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि विधालय बच्चों के विकास और उज्जवल भविष्य के लिये इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करता आया है। इस अवसर पर सभी विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।