Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व कड़ी नजर रखने के लिए बेतिया पुलिस ने किया क्यू आर टी टीम का गठन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों यथा धनतेरस, दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर बेतिया जिला अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेतिया पुलिस के द्वारा QRT टीम का गठन किया गया है।

Bihar News Bettiah police formed a QRT team to keep a strict vigil on Dhanteras, Diwali and Chhath festivalआपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने हेतु QRT टीम को नए तरीके से प्रशिक्षित करते हुए Anti Riot Gun एवं Tear Gus Gun से लैश किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र के चौक चौराहों पर निगरानी रखने हेतु पुलिस केंद्र में सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो राउंड द क्लॉक 24 घंटे कंट्रोल रूम में बैठकर थाना एवं गस्ती वाहनो से वायरलेस के माध्यम से संपर्क कर भीड़भाड़, जाम की समस्या एवं वारदातों की सूचना देते रहेंगे। पूरे जिले के थाना एवं गस्ती वाहनों का सतत् निगरानी GPS SYSTEM के द्वारा किया जा रहा है।Bihar News Bettiah police formed a QRT team to keep a strict vigil on Dhanteras, Diwali and Chhath festival

बेतिया पुलिस विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा संधारण में सर्वोत्कृष्ट प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स