Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News- तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली बालू सहित चालक गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मझौलिया के द्वारा लाल सरैया और सेमरा घाट से 3 ट्राली सहित ट्रैक्टर बरामद किया गया है।इस संबंध में 3 ट्रैक्टर ड्राइवर को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा ट्रैक्टर मालिक, चालक के विरुद्ध मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तारी –
1.दीपक कुमार,पिता लाल बाबू मुखिया ,मंझरिया शेख
2.मुकेश यादव,पिता रामचंद्र यादव,मज़हरिया शेख
3.सुरेश दास,पिता स्व भुट्टी दास,बाघंबरपुर
सभी थाना मझौलिया
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में उत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।