Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- शराब माफिया के साथ साठ गाठ के आरोप में प्रशिक्षु दरोगा निलंबित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

20. अक्टूबर को बैरिया थाना अंतर्गत सिसवा सरैया गांव के सरैया मन में दिवा ग़श्ती के दौरान बैरिया थाना में पदस्थापित परिo पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को बैरिया थाना में ही मद्य निषेध कांड में फिरार/वांछित अभियुक्त विशाल चौधरी के साथ घूमते देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा आपत्ति व्यक्त कि गई। जिससे विशाल चौधरी एवं अन्य ग्रामीणों के बीच झड़प एवं मारपीट हो गई।

Bihar News- Trainee sub-inspector suspended on charges of collusion with liquor mafiaग्रामीणों द्वारा तत्काल इस घटना की सूचना बैरिया थानाध्यक्ष को दी गई। बैरिया थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर विधि व्यवस्था स्थापित किया गया। तथा इस घटना के संबंध मे वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया।Bihar News- Trainee sub-inspector suspended on charges of collusion with liquor mafia

मद्य निषेध कांड में फरार/वांछित अभियुक्त विशाल चौधरी के साथ साठ गांठ रखने के कारण बैरिया थाना में पदस्थापित परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 द्वारा की गई जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के कारण इनके विरुद्ध विभागीय कारवाई कर दंडित किया जाएगा।Bihar News- Trainee sub-inspector suspended on charges of collusion with liquor mafia

बैरिया थाना में दर्ज मद्य निषेध कांड संख्या 322/24 में वांछित अभियुक्त विशाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स