Bihar News नगर निगम में करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले में प्रधानमंत्री सचिवालय ने लिया संज्ञान: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में अब माननीय प्रधानमंत्री सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त शंभू कुमार के प्रशासक काल में की गई खरीदारी और वर्तमान में स्पैरो एजेंसी और निगम में तेल की चोरी और अन्य शिकायतें करने वाले शिकायतकर्ता नगर पार्षदगण के वार्ड क्षेत्र का विकास अवरूद्ध कर देने और आरोप वापस लेने के लिए नगर आयुक्त द्वारा अनेक नगर पार्षदगण को धमकाना व दबाव बनाने एवं कुछ पार्षदों के नगर आयुक्त के दबाव एवं आतंक से भयभीत होकर क्लीन चीट देने की शिकायत प्रधानमंत्री से भी किए जाने पर कार्रवाई हुई है।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वार्ड 32 की पार्षद जोहरा खातून के पुत्र एजाज हुसैन ने इससे संबंधित आवेदन भेज कर बेतिया नगर निगम में व्याप्त अराजकता और करोड़ों के भ्रष्टाचार में कार्रवाई तो दूर 29 नगर पार्षदों की लिखित शिकायत के बाद अब तक सही से जांच भी नहीं हो पाने के मामले में अब पीएमओ ने जिला प्रशासन को कार्रवाई का आदेश दिया है। महापौर ने बताया कि प्रधानमंत्री सचिवालय के निर्देश के आलोक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कोर्ट ने परिवाद दर्ज करने के साथ परिवादी पक्षकार को नोटिस जारी कर आरोपों के साक्ष्य के साथ स्वयं उपस्थित होकर जवाब दाखिल करने का निर्देश दे रही है। श्रीमती सिकारिया ने बताया 29 नगर पार्षद गण की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपों पर न्यायिक विचारण की कार्रवाई अब
शुरू की गई है।
महापौर ने बताया कि नगर निगम के माननीय 29 पार्षदगण के साथ वे स्वयं भी नगर निगम के लाखों जनता जनार्दन को न्याय दिलाने के लगातार प्रयासरत रहीं हूं। बावजूद इसके जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर से कार्रवाई शुरू होने के बाद मुझे भी न्याय की उम्मीद जगी है।