Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News समूचे जिले में दशहरा का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

दुर्गा पूजा (दशहरा) के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समूचे जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इस हेतु पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस फोर्स, अग्निशमन दस्ता मेडिकल टीम को जगह-जगह तैनात किया गया है।Bihar News The festival of Dussehra is being celebrated in a peaceful and harmonious atmosphere in the entire district.

जिलास्तर पर प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा रही है। समाहरणालय सभाकक्ष में कंट्रोल रूम फंक्शनल है, जो पल-पल की गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय स्वयं कंट्रोल रूम का अनुश्रवण कर रहे हैं। जिलास्तरीय कंट्रोल रूम के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा की गई है।Bihar News The festival of Dussehra is being celebrated in a peaceful and harmonious atmosphere in the entire district.

जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का जायजा लिया और विधि-व्यवस्था के निमित जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स