Agra News- आओ फिर एक बदलाव करें देश का कोना-कोना साफ करें

संवाददाता इंद्रेश चतुर्वेदी
आगरा : गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बल्केश्वर आगरा में 23 सितंबर 2024 से स्वच्छता सप्ताह का आरंभ माननीय प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल व विद्यालय की प्रबंधिका माननीय श्रुति सिंघल जी के द्वारा एनसीसी कैडेट्स ,स्काउट गाइड,घोष व समस्त विद्यालय की विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए किया गया इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे श्रमदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापूजी की 155वीं जयंती पर इस लक्ष्य को प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। विद्यालय में प्रतिदिन शून्य काल के समय पर विभिन्न किसी न किसी गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन स्वच्छता शपथ गतिविधि का आयोजन किया गया उसके पश्चात प्रतिदिन निबंध लेखन कविता लेखन स्लोगन राइटिंग स्लोगन स्पीकिंग पोस्टर मेकिंग स्वच्छता जागरूक रैली पार्क स्वच्छ अभियान व महान मूर्तियों की स्वच्छता सफाई इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी इकाइयों व विद्यार्थियों ने इन सभी गतिविधियों में अपने पूरे जोश व मनोबल की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गतिविधियों में पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को माननीय प्रबंधिका जी के द्वारा पुरुस्कृत किया गया, और भविष्य में इसी प्रकार देश की सेवा करने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य जी ने बताया की हम सभी के योगदान से ही हमारा देश हमसे पहचाना जाएगा इसलिए हमें अपने देश की हर संभव सेवा करनी चाहिए वह चाहे किसी भी रूप में हो। हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे तो देश की सेवा कर पाएंगे ऐसे शब्दों के साथ विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट सरिता चौहान थर्ड ऑफिसर आशा चौहान अध्यापिका विक्सी वर्मा एवं पूनम शर्मा जी का विशेष योगदान रहा।