Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- कवयित्री श्रीमती अलका अग्रवाल के दोहा संग्रह ‘अलका के कृष्ण’ का संतों संग कवि-साहित्यकारों ने यूथ हॉस्टल में किया विमोचन, भजनों की रसधार ने किया भाव-विभोर

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

*प्रभु चरणों में विनीत भाव से समर्पण, समस्त प्राणियों के कल्याण की याचना एवं कृष्ण नाम की महिमा वर्णनातीत: डॉ. आरएस तिवारी ‘शिखरेश’*

आगरा। लड्डू गोपाल के पाँचवें जन्मदिवस पर भक्ति भाव से ओतप्रोत ताजनगरी की सुपरिचित कवयित्री एवं शिक्षाविद श्रीमती अलका अग्रवाल के निखिल पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित दोहा संग्रह ‘अलका के कृष्ण’ का विमोचन बुधवार को यूथ हॉस्टल में संतों संग नगर के जाने-माने कवि-साहित्यकारों द्वारा किया गया।
ललिता करमचंदानी, बबीता पाठक और कंचन चौधरी के मधुर स्वर में भगवान कृष्ण की भक्ति पर आधारित भजनों की रसधार ने सबको भाव-विभोर कर दिया।

Agra News- Poetess Mrs. Alka Agarwal's couplet collection 'Alka Ke Krishna' was released by poets and litterateurs along with saints at the Youth Hostel, the flow of bhajans enthralled the audience
लोकार्पित दोहा संग्रह की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ कवि- साहित्यकार डॉ. आरएस तिवारी ‘शिखरेश’ ने कहा कि अलका जी का प्रभु चरणों में विनीत भाव से समर्पण, समस्त प्राणियों के कल्याण की याचना, पुनीत कर्मों की स्वीकार्यता एवं कृष्ण नाम की महिमा वर्णनातीत है।
उन्होंने कहा कि भक्ति भाव से अनुगुंजित कवयित्री का मन अपने प्रभु में इस कदर रमा है कि उसकी हर व्यथा कृष्ण जी स्वयं हर लेते हैं। एक बानगी देखिए.. “देखूँ जो मैं श्याम को, पुलकित होता गात। नैनों की भाषा पढ़े, करता मुझसे बात।”
श्रीमती अलका अग्रवाल ने अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि मैं 25 सितंबर, 2019 से पहले तक ईश्वर को बस ईश्वर ही मानती थी। बस उतनी ही पूजा पाठ जितनी कि दुनियादारी में उलझा एक साधारण मानव कर सकता है। फिर मेरे जीवन में एक असाधारण घटना घटी और मैं ईश्वर की माँ बन गई। 25 सितंबर, 2019 को सुबह 06 बजे मेरे जन्मदिन पर मेरी प्रिय सहेली बबीता वर्मा मेरी गोदी में अपना लाला (लड्डू गोपाल) थमा गईं। वह मेरे जीवन में कान्हा की देवकी माँ बन कर आईं और मुझे कान्हा की यशोदा माँ बना गईं।

Agra News- Poetess Mrs. Alka Agarwal's couplet collection 'Alka Ke Krishna' was released by poets and litterateurs along with saints at the Youth Hostel, the flow of bhajans enthralled the audience
अलका अग्रवाल ने पाँचवें जन्म दिवस पर लड्डू गोपाल से कुछ यूँ अनुरोध किया- “पाँच साल के हो गए, तुम तो कृष्ण मुरार। ऐसे ही चलता रहे, सदियों तक यह प्यार।”
इससे पूर्व संगीता अग्रवाल ने शारदे वंदना से समारोह का शुभारंभ किया। श्रीनाथजी का मंदिर हलवाई की बगीची के मुखिया मुकेश शर्मा, प्रेम निधि मंदिर नाई की मंडी के हरिमोहन गोस्वामी, डॉ. आरएस तिवारी ‘शिखरेश’, रमेश पंडित, अशोक अश्रु, परमानंद शर्मा, आदर्श नंदन गुप्त, माया अशोक, प्रकाश गुप्ता बेबाक, भरतदीप माथुर, पवित्रा अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, अलका अग्रवाल, सोनी त्रिपाठी, पूनम वार्ष्णेय और आदीपिका अग्रवाल ने दोहा संग्रह का लोकार्पण किया।
प्रवीण बंसल, मीनू बंसल, नवीन बंसल, वैभव बंसल, उत्सव बंसल, बेला बंसल, वाणी बंसल, रीमा बंसल, डॉ. वर्षा गोयल और हर्षुल गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमती अलका अग्रवाल ने समारोह का संचालन किया।Agra News- Poetess Mrs. Alka Agarwal's couplet collection 'Alka Ke Krishna' was released by poets and litterateurs along with saints at the Youth Hostel, the flow of bhajans enthralled the audience

समारोह में डॉ. सुषमा सिंह, डॉ. नीलम भटनागर, डॉ. अशोक विज, राजकुमारी चौहान, साधना वैद, विजया तिवारी, डॉ. हृदेश चौधरी, पूनम तिवारी, यशोधरा यादव यशो, अंजू दयालानी, मनिंदर कौर, पूजा आहूजा कालरा, रानू बंसल, रितु गोयल, रेखा गौतम, दीपाली, फौजिया बानो, कांची सिंघल, राखी त्यागी और रचना मिश्रा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स