मनोज कुमार राजौरिया : आंध्र प्रदेश में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री से केमिकल गैस लीक के कारण 8 की मौत हो गई है। मृतकों में एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है। प्लांट से गैस लीक होने के कारण 5000 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक प्लांट में अचानक केमिकल गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बच्ची समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा 5000 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। कई लोग अभी भी सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं और कई आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ बता रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर गृह मंत्रालय से बात की।

घटना विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री की है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है और बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ फायर टेंडर और ऐंबुलेंस मौजूद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गैस रिसाव की घटना पर गृह मंत्रालय और एनडीएमए से बात की। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
◆ मदद के लिए पहुंची नेवी टीम
ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम (जीवीएमसी) ने लोगों से अपील की है कि मुंह और नाक को गीले मास्क या कपड़े से ढके। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए लोगों को सुरक्षा मानकों को लेकर अलर्ट किया जा रहा है। भारतीय सेना की टीम 50 ब्रीदिंग सेट और पोर्टेबल एयर कंप्रेसर वाली 2 ऐंबुलेंस के साथ एसडीआरएफ टीम की मदद करने के लिए पहुंची है। पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने घटनास्थल पर जाने की इजाजत मांगी है।
◆ 10 लोगों को सांस लेने में तकलीफ
पीएम मोदी 11 बजे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने वाले हैं। वहीं सीएम जगनमोहन रेड्डी 12 बजे घटनास्थल का दौरा करेंगे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सैकड़ों लोगों को प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेंकटपुरम और आस-पास के लोगों के करीब 128 लोगों को केजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से 98 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 10 को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
◆ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं सीएम रेड्डी
घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी भी कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। गोपालपटनम सर्कल इंस्पेक्टर रमनया ने कहा कि करीब 50 लोग सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं और घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है। पुलिस लोगों से घर से बाहर आने और सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील कर रही है।
◆ हिंदुस्तान पॉलिमर कंपनी की स्थापना 1961 में हुई। 1997 में कंपनी को साउथ कोरिया के एलजी केमिकल ने टेकओवर कर लिया था और इसे एलजी पॉलिमर नाम दिया था। प्लांट में प्लास्टिक बनाने का काम होता है।