Bihar News-डीएम-एसपी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने आज संयुक्त रूप से हरिवंशपुर स्थित ईवीएम और vvpat वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।उन्होंने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की संख्या, उनकी स्थिति, खिड़कियों और रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायों सहित सुरक्षा के सभी बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने वेयरहाउस की सुरक्षा के साथ है अन्य आवश्यक व्यवस्था को भी देखा।
डीएम ने सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था के लगातार निगरानी करने को निर्देश दिए। उन्होंने फायर अलार्म की क्रियाशीलता की भी जांच की।
आगंतुक रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया गया।
उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारियों को ईवीएम/ वीवीपीएटी की सुरक्षा के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का भी निर्देश दिया।इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।