Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news नेपाल के भारतीय दूतावास अधिकारी पहुंचे गंडक बराज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गत दिनों नेपाल स्थित पोखरा के समीप मरस्यांगी नदी में भारतीय पर्यटकों की केसरवानी कंपनी ट्रेवल की बस अनियंत्रित होकर गिर गई थी। जिसमे 43 लोग सवार थे। 24 लोगों की मृत्यु इस घटना में हो गई थी। 23 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है मगर एक महिला का शव अबतक बरामद नहीं किया जा सका है।

Bihar news Nepal's Indian Embassy officials reached Gandak Barrageबतादें की दुर्घटना ग्रस्त सभी यात्री महाराष्ट्र राज्य से थे। नेपाल सूत्र की माने तो इसी संदर्भ में नेपाल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी बाल्मीकि नगर गंडक बराज पहुंचकर नेपाल पुलिस और नेपाल एपीएफ से जानकारी ली। बतातें चलें मरस्यांगी,त्रिशूली,काली गंडकी,राप्ती आदि सात नदियां नारायणी गंडक नदी की सहायक नदियां हैं। इसलिए नदी में गिरे बस या दूसरे गिरे सवारी गाडियों के लापता यात्रियों के शव की तलाश गंडक बराज तक कि जाती है।

Bihar news Nepal's Indian Embassy officials reached Gandak Barrageजानकारी के लिए बतादूँ की गंडक बराज एक फाटक बराज बांध है।नदी में बहते हुए शव इसके फाटक में आकर लग जाती है जहां से रेस्क्यू कर शव को निकाल पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स