Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News :राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में प्रथम चरण में प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि (16 अगस्त तक) से पूर्व प्रवेश लेना करें सुनिश्चित
रिपोर्ट विजय कुमार
राज्य व्यावसायिक परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश अलीगंज लखनऊ द्वारा संस्थान में प्रवेश सत्र 2024 – 25 हेतु प्रथम चरण की चयनित सूची प्राप्त हो गई है।
चयनित अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesd.gov.in/dte पर अपने बुलावा पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने समस्त मूल अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संस्थान में उपस्थित होकर अंतिम निर्धारित तिथि के पूर्व संपर्क करके संस्थान में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
प्रथम चरण की प्रवेश तिथि 10-8-2024 से 16-8-2024 तक (अवकाश सहित) निर्धारित है। यह जानकारी प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी श्री अरुण कुमार यादव ने दी है।