Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : बैरिया पुलिस द्वारा रंजीत चौधरी समेत उनके परिवार को बेरहमी से बर्बरता पुर्वक पिटाई के दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने को लेकर भाकपा माले ने बैरिया में निकाला आक्रोश मार्च

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले ने बिहार की भाजपा जदयू की नीतीश कुमार सरकार में राज्य में बढ़ते अपराध और पुलिस जूर्म के खिलाफ, बैरिया में पुलिस द्वारा बेरहमी से रंजीत चौधरी और उनके परिवार को पीटने वाले बैरिया थाना की दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने, बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, पुलिस संरक्षण में फल फूल रहे शराब तस्करी पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों का नारा लगाते हुए बैरिया बाजार से थाना रोड होते हुए बैरिया ब्लॉक परिसर तक आक्रोश मार्च निकालकर सभा किया।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि बिहार में अपराध और पुलिस जूर्म बढ़ा है। अपराधी और पुलिस बेलगाम हो गई है।आम जनता को सुनने के बजाय गरीबों को ग़लत तरीके से पीट कर जेल भेजा जा रहा है। ताज़ा घटना बैरिया के बैरिया थाना परिसर से सटे अपनी सेटलमेंट की जमीन पर रामायण चौधरी शौचालय का टंकी बनवा रहे थे।उसको बिना कागज़ देखें उन्हें पिटाई किया गया। उनके लड़का रंजीत चौधरी और रत्न चौधरी द्वारा पुलिस ज्यादती के संदर्भ में पुछने पर उनको पकड़ कर थाना के उपरी मंजिल पर लेजाकर बर्बरता पुर्वक पीटा गया और हाजत में रात्रि में बंद कर दिया गया और पिटाई के बावजूद स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों को मेंल में लेकर ग़लत जख्म प्रतिवेदन बनवा ए सी जी एम थर्ड के कोर्ट में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने आरोपितों का जख्म देख केस के आइ ओ को ड़ाट पिलाते हुए जेल में नहीं भेज पुलिस को बेहतर इलाज के लिए कहा तथा अपने बयान में स्पष्ट कहा कि अभियुक्तों की पिटाई स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और सीविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजा। लेकिन जिला प्रशासन अब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया। जिला प्रशासन यह कह रहा है कि अगर पुलिस पर कार्रवाई करेंगे तो पुलिस का मनोबल गिरेगा। अर्थात जिला प्रशासन गरीबों और न्याय मांगने वाले का ही मनोबल तोड़ने में लगा है ।

Bihar News: CPI (ML) took out an outrage march in Bairia demanding the dismissal of the policemen guilty of brutally beating Ranjit Chaudhary and his family by the Bairia police. जनता इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाकपा माले नेता व मुखिया नवीन कुमार ने कहा सांसद विधायक और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पुलिसकर्मियों के मनमानी और जूर्म के खिलाफ बोलने के बजाय अपराध और जूर्म करने वाले पुलिस के पक्ष में खड़े दिखाई देते जिसके वजह से अपराध और पुलिस जूर्म बढ़ा है। भाकपा माले अपने जन्म काल से अपराध, पुलिस जूर्म और गरीबों, पिंडियों के न्याय दिलाने की संघर्ष करती है। बैरिया पुलिस के जूर्म के खिलाफ खड़ा हो दोषियों पर कार्रवाई को लेकर संघर्ष करती रहेगी। माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा नीतीश कुमार ने घोषणा किया था कि एक माह में छः हजार से कम कमाने वाले को रोजगार के लिए दो लाख रुपए दिए जाएंगे लेकिन इसमें सरकार विफल है भाकपा माले संघर्ष के बल पर गरीबों को दो लाख रुपए दिलवाएगी।

Bihar News: CPI (ML) took out an outrage march in Bairia demanding the dismissal of the policemen guilty of brutally beating Ranjit Chaudhary and his family by the Bairia police.कार्यक्रम में माले नेताओं हारुन गद्दी,मोजम्मिल हुसैन, ठाकुर साहब,शिव प्रसन्न मुखिया, छोटे मुखिया,अनील सिंह, प्रमोद सिंह,अनुप राव,सोनू कुशवाहा, सुरेंद्र साहब, अशोक प्रसाद, बलिराम प्रसाद,कृत लाल साह, कन्हैया चौधरी,जोखू चौधरी अवध बिहारी पटेल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स