Breaking Newsबिहार

Bihar News : बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के राज्यव्यापी आवाहन पर आज मजदूरों प्रदर्शन किया

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली हाजीपुर । हाजीपुर शहर के श्रम अधीक्षक कार्यालय पर जिले के निर्माण मजदूरों ने बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया तथा बी० ओ० सी ०डब्लू ०के सचिव के नाम प्रेषित सात सूत्री एक मांग पत्र को जिला श्रम अधीक्षक को सौंपा। इससे पूर्व सभी निर्माण मजदूर अक्षवट राय स्टेडियम के कला मंच पर इक्क्ठा हुए जहाँ ट्रेड यूनियन ऐक्टू से सम्बद्ध संगठन बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन वैशाली जिला इकाई के बैनर तले धरना दिया गया।

Bihar News: Workers demonstrated today on the statewide call of Bihar State Construction Workers Unionइस धरना और प्रदर्शन का नेतृत्व ऐक्टू और निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, यूनिन के जिला अध्यक्ष भरत पासवान, सहसचिव बच्चा बाबू, संगीता देवी,कार्यालय सचिव अनिल कुमार उर्फ़ बिट्टू उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, हरि कुमार राय और नूतन शर्मा कर रहे थे।

Bihar News: Workers demonstrated today on the statewide call of Bihar State Construction Workers Union
सात सूत्री मांगो में चार श्रम कोड को समाप्त कर पुराने श्रम कानून को लागू करने, बिना पूर्व सूचना के अचानक लाभुक निर्माण मजदूरों को आवेदन करने और योजना का लाभ देने में समय सीमा को हटाने, दिनांक ३जुलाई २०२४से पूर्व दिये गयेऑनलाइन आवेदन को मंजूर करने जैसी मांगे प्रमुख मांगे थी।ट्रेड यूनियन नेता श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा की यदि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी ९अगस्त को हक दो, वादा निभाओ नारा के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स