संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
यह कार्यक्रम 6 अगस्त से 19 अक्टूबर तक सभी पंचायतों में चलेगा ।
हाजीपुर, 30 जुलाई ।
जिला प्रशासन द्वारा हर एक क्षेत्र में मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के पहल पर “आपका पंचायत आपका प्रशासन ” कार्यक्रम 6 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम 6 अगस्त से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक वैशाली जिला के सभी पंचायत में आयोजित होगा।इसमें जनता की शिकायतों को सुना जाएगा और उसका निवारण किया जाएगा।

यह कार्यक्रम किसी सार्वजनिक स्थल यथा पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन आदि में रखा जाएगा, जहां जनमानस आसानी से पहुंचकर अपनी शिकायत रख सके।इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, गली -नाली योजना, स्वच्छता, मनरेगा, पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, आयुष्मान भारत, अभियान बसेरा, जन शिकायत निवारण के तहत भूमि विवाद, भू हस्तांतरण ,जमाबंदी विभिन्न योजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लंबित मामले, लंबित दाखिल खारिज के मामले, आधार सीडिंग ,परिमार्जन की माफी, अतिक्रमण, लगान वसूली, पीडीएस डीलर, पीएम विश्वकर्मा योजना, आंगनबाड़ी केंद्र आदि से संबंधित आम जनों की शिकायत प्राप्त कर पंजीकृत करते हुए निष्पादन किया जाएगा।
सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रखंड में आयोजित कैंप में स्वयं उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में कैंप का संचालन करना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, महुआ, और महनार को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत आयोजित कैंप का स्वयं भ्रमनशील रहकर अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन आम जनों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील और समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी कोशिश है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंच कर लोगों की परेशानियों को सुने-समझे और इसके निवारण का सार्थक प्रयास करे।