Bihar News-बकरीद पर्व को ले थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर– मुस्लिम भाइयों का त्यौहार ईद उल जोहा बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने की तथा संचालन थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने किया.
बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी ,मुस्लिम भाई सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित हुए . मौके सीओ गौरव कुमार एवं थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि यह मुसलमान भाइयों का महान त्यौहार है. सभी आपसी भाईचारा प्रेम पूर्वक इस त्यौहार को मनाए. इस त्यौहार में जो लोग मन्नत मानते हैं उनके द्वारा बकरे की बलि दी जाती है. उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम भाइ ईद उल जोहा त्योहार के मौके पर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल प्रदर्शित करें. शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए.
भाईचारे एवं मिल्लत का नजारा पेश करें. बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी बाबर खान, पंसस तपसी प्रसाद सिंह, संजय पासवान, डॉक्टर एम के पाशा, दिलशाद, मोहम्मद इलताभ, हीरो राय, हरिमंगल राय ,शंभू सिंह, शिबू सिंह, गुड्डू सिंह ,बजरंग सिंह, बबलू गुप्ता, दीपक सिंहा ,महेंद्र गुप्ता ,विकास कुमार, नथुनी सिंह, रंजन कुमार, लक्ष्मण यादव सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.