Bihar News-खेतो में अवैध रूप से जेसीबी मशीन से गहरी खुदाई करने को ले खनन विभाग को दिया आवेदन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर — प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में चौर एवं धनहर खेतों में मनमाने ढंग से मिट्टी बेचने से बड़े-बड़े गड्ढे होने एवं बरसात में जल भर जाने से अनेक घटनाएं होती रहती है. लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. जबकि खनन विभाग से आदेश लेकर ही खुदाई की जा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है
.
ऐसे ही घटना एक प्रकाश में आया है .जिसमें मीरपुर पतार पंचायत के लक्ष्मीपुर बखरी निवासी आलोक कुमार पिता सच्चिदानंद सिंह ने जेसीबी मशीन से बिना खनन विभाग के आदेश से खेतों में गहरी खुदाई को ले खनन विभाग हाजीपुर, अंचलाधिकारी राजापाकर एवं थानाध्यक्ष महुआ को आवेदन दिया है . जिसमें कहा गया है कि मेरे ग्रामीण दिलीप कुमार सिंह पिता शत्रुघ्न सिंह, जितेंद्र सिंह पिता जोगेंद्र सिंह एवं बबलू कुमार सिंह पिता देवनाथ सिंह एक राय एवं मेल बनाकर घर से सटे उत्तर एक जेसीबी एवं 10 –12 ट्रैक्टर से मिट्टी खुदाई कर बेच रहे हैं. जबकि उन्होंने खनन विभाग से भी कोई आदेश नहीं लिया है .उक्त जमीन के तीनों दिशा में मेरा जमीन है. आज से लगभग 1 साल पूर्व में भी उक्त लोगों द्वारा तीन चार फीट मिट्टी काटकर बेचा गया था. पुण: तीनों लोगों द्वारा फिर से 12 से 15 फीट तक गड्ढा खुदवाया जा रहा है. मेरे द्वारा जब मिट्टी खोदने से मना किय मना किय तो सभी लोगों ने गाली गलौज कर भगा दिया. मेरा जीवन यापन कृषि पर आधारित है.
खनन विभाग के नियम को ताक पर रखकर सभी लोगों द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मिट्टी खुदाई कर रहे जेसीबी एवं ट्रैक्टर को खुदाई करने से रोक दिया तथा कहा कि बिना खनन विभाग के आदेश से ऐसा कार्य नहीं होगा. वही पुलिस को देखते ही जेसीबी एवं सभी ट्रैक्टर वाले मौके से फरार हो गए.