Agra News: अनियंत्रित कैंटर की टक्कर से टूटा हाईटेंशन लाइन पोल: टला हादसा
पास सो रहे लोग व जानवर बाल-बाल बचे

संवाददाता सुशील चंद्रा
पिनाहट: गाँव चंडीगढ़ शाला में गांव में घर के सामने सड़क किनारे हाईटेंशन लाइन पोल पर रखे डीपी व विद्युत लाइन अल सुबह अनियंत्रित कैंटर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गए। अनियंत्रित कैंटर विद्युत लाइन व डीपी को दूर तक खींच ले गयी। गनीमत रही कि घर के सामने सो रहे लोग तथा पास ही बंधे जानवर तारो की चपेट में नही आये, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
शनिवार रात करीब तीन बजे लगभग ग्राम चंडीगढ़ शाला में सड़क किनारे लगे ग्यारह हजार की विद्युत लाइन के खंभे से अनियंत्रित कैंटर टकरा गई जिसके चलते खंभा टूट गया और उस पर रखी डीपी तथा विद्युत लाइन केंटर दूर तक खींच ले गयी। तेज धमाके की आवाज सुनकर पास ही सो रहे लोग जाग गए उन्होंने टक्कर मार कर भाग रही कैंटर को घेराबंदी कर पकड़ लिया और तत्काल फोन कर विद्युत सप्लाई को बंद कराया। साथ ही घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। खम्भे के टूटने से ग्राम चंडीगढ़ शाला तथा गंजनपुरा गांवो की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है जिसके चलते भीषण गर्मी में ग्रामीण पीने के पानी के लिए भी परेशान हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने जब विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से फोन पर बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन नही लगा।
ग्रामीणों ने भीषण गर्मी में बिजली पानी के संकट को देखते हुए जल्द विद्युत लाइन को ठीक कराने की मांग की है।