संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /पातेपुर । मुख्य यजमान पंकज कुमार एवम उनके पत्नी रंजना देवी ने आचार्य सुनील कुमर के वैदिक मंगलाचरण के साथ कलश में जल। भरवाई ।डभैच्छ शिव मंदिर से151कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर बैंड बजाओं के साथ ढाई किलो मीटर दूरी तय कर बरडीहा योगी स्थान पहुंची।जय जोगी काली राधे श्याम गौरी शंकर सीताराम महामंत्र से गूंजी गांव की आठों पहर।
बरडीहा मुखिया रंजना देवी द्वारा यज्ञ मंडप की फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराई गई। इस मौके पर मुखिया रंजना देवी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से समाज में बुराई दूर होती है ।

इस मौके पर समाजसेवी शंभु राय, पंचायत समिति संजय कुमार उर्फ भीम, पैक्स अध्यक्ष शंकर कुमार सावन, गौतम कुमार सुबोध कुमार उर्फ बालाजी दशरथ राय , राजू राय,जय नारायण राय , प्रमोद ठाकुर, विनोद कुमार , रमेश राय, विरेंद कुमार, महेश्वर राय समेत दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थें