Prayagraj News :सम्भावित बाढ एवं अतिवृष्टि की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सोमवार को सम्भावित बाढ एवं अतिवृष्टि की तैयारियो के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में बांध एवं स्लूज गेटो की मरम्मत, तटबंधो/कटान वाले क्षेत्रो में बालू की बोरियो की व्यवस्था, नालो/सीवर/जलभराव एवं जल निकासी की व्यवस्था, बाढ प्रभावित क्षेत्रो में खाद्यान्न की व्यवस्था, पशुओ का टीकाकरण एवं दवाईयो की व्यवस्था, ब्लीचिंग, फाॅगिंग, कीटनाशक एवं एण्टी लारवा का छिडकाव, सडक एवं पुलियो की मरम्मत की प्रगति, हैण्ड पम्प व नलकूपो की व्यवस्था, नाव/मोटरबोटो की व्यवस्था, बाढ प्रभावित क्षेत्रो में पुलिस पैट्रोलिंग तथा MALATHION, PYRETHRINS, एण्टी लारवा की पर्याप्त मात्रा की उपलब्धता के बारे में सम्बन्धित बिन्दुओ पर विस्तार से तैयारी एवं कार्यवाहियों पर चर्चा की गयी।
उक्त बैठक के दौरान श्री विनय कुमार सिह, अपर जिलाधिकारी, (वि0/ रा0), प्रयागराज, अपर जिलाधिकारी (ना0आ0), प्रयागराज, सहायक पुलिस आयुक्त (टैªफिक), जिला मलेरिया अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता बाढ कार्य खण्ड, जिला अग्निशमन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर निगम विभाग आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।