Pratapgarh News : एक विषय में उत्तीर्ण कराने के लिए की गई चार हजार रुपए की मांग

संवाददाता रवि राव : प्रतापगढ़/कुंडा। यूपी बोर्ड प्रयागराज (इलाहाबाद) बोर्ड ऑफिस से लीक हो रहा है परीक्षार्थियों का रोल नम्बर और उनकी निजी जानकारियां। जानकारियों को एकत्र करके जालसाज परीक्षार्थियों के अभिभावकों से परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण कराने के नाम पर कर रहें हैं पैसे की मांग। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और जालसाजों के गठजोड़ के कारण परीक्षार्थियों की निजी जानकारियां हो रही हैं लीक। महेशगंज इलाके के बलीपुर गांव निवासी समाचार विक्रेता छोटे लाल यादव से उसकी पुत्री को उत्तीर्ण कराने के लिए की गई पैसे की मांग। जालसाज ने अपना खाता नम्बर सहित दिया पूरा डिटेल। एक विषय में उत्तीर्ण कराने के लिए की गई चार हजार रुपए की मांग।
सबसे बड़ा सवाल-आखिर कैसे जालसाजों तक पहुँच रही है परीक्षार्थियों की रोल नम्बर सहित अन्य जानकारियां? आखिर कब करेगी प्रयागराज पुलिस शिक्षा विभाग और जालसाजों के बीच चल रहे गठजोड़ का पर्दाफाश? खुद प्रतापगढ़ के डीआईओस को नही पता कि कैसे हो रही है परीक्षार्थियों की जानकारिया ।