Bihar News वैशाली जिला में स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया गया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए पातेपुर प्रखंड अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्रों के क्षेत्र में जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में जीविका के विभिन्न समूह के जीविका दीदियों, जीविका के अन्य सदस्यों एवं आम जनों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जीविका दीदियो एवं अपने परिवार के सभी मतदाताओं, आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की गई | सभी जीविका दीदियों गृह भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं, मतदान हेतु उपयोग में लाये जाने वाले दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी | उपस्थित सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया | जिले के सभी प्रखंडों में विकास मित्र, सेविका, आशा, जीविका दीदी, बीएलओ, सेक्टर पदाधिकारी, एवं मतदान केंद्र से टैग कर्मियों ने मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान की तिथि, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं, मतदान हेतु उपयोग में लाये जाने वाले दस्तावेजों, वोटर हेल्पलाइन एप्प, के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र वैशाली के कर्मियों द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को मतदान की तिथि, मतदान हेतु उपयोग में लाये जाने वाले दस्तावेजों से अवगत कराया | उपस्थित सभी युवाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देने का संकल्प लिया |