Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर में पदाधिकारी ने मतदान केदो का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पदाधिकारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को सहायक निर्वाचि पदाधिकारी सह डीसीएलआर मेघा कश्यप एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने प्रखंड कर्मियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मध्य एवं उच्च विद्यालयों पर बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

Bihar News-Officer inspected the polling booths in Rajapakar and gave necessary instructions

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 121 बूथ बनाए गए हैं।जिसमें 53 बूथ अति संवेदनशील हैं।वही बुथो पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, शौचालय, रैंम आदि सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया।जहां कमी है उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खासकर महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन करने या अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर आवेदन भरने की बात कही। मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया ताकी ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रयोग हो सके।प्रखंड क्षेत्र के सभी बुथो को 13 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जो सभी  बुथो पर जाकर निरंतर सभी सुविधाओं का आकलन कर रहे हैं। सहायक निर्वाचि पदाधिकारी मेघा कश्यप ने बताया कि सभी संवेदनशील बूथो पर पारामिलिट्री के जवान को तैनात किया जाएगा।वही ऐसे अन्य बुथो पर भी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी ताकि असमाजिक तत्व कोई बाधा उत्पन्न नहीं करें।

Bihar News-Officer inspected the polling booths in Rajapakar and gave necessary instructions

प्रखंड क्षेत्र मेंके बैकुंठपुर , कर्णपुरा, राजापाकर उच्च विद्यालय में अर्घ सैनिक बलों के रहने की व्यवस्था की गई है।वहीं चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं के लिए उच्च विद्यालय राजापाकर एवं कर्णपुरा हाई स्कूल के खेल मैदान को हेलीपैड के लिए जिला में रिपोर्ट किया गया है।पिछले चुनाव में भी इन्हीं दो जगहपर हेलीपैड बनाए गए थे।भलुई कॉलेज में डिस्पैच सेंटर होने के कारण वहां हेलीपैड नहीं बनाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स