जनवाद टाइम्स समाचार
आंगन और आँचल ट्रस्ट द्वारा वृद्धआश्रम के प्रांगण में प्रभुजन के संग मनाया होली का पर्व बच्चो व बुजुर्गो के साथ खेली फूलों की होली। कृष्णा राधा के मनमोहक नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में आराध्या एक एहसास फाउंडेशन की उपाध्यक्ष श्रीमती मेघा वर्मा, संस्था की अध्यक्षा सुदर्शना घिल्डियाल, दीपा चौधरी, अंशु धवन, नारी शक्ति संस्था टीम, लोइंस् क्लब अपराजिता, नई राह पग्दांडिया से शालू पांडे, अर्पण प्रयास संस्था, मुकुल शर्मा, रेनूका,भावना, मीनू सिंह, आदि मौजूद रही।
आराध्या एक एहसास फाउंडेशन मेरठ द्वारा, आंगन और अंचल संस्था में बुजुर्गो की किसी ना किसी प्रकार से सहायता करती रहती है। जिसके लिए आराध्या फाउंडेशन को सम्मानित किया गया।