Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :महाकुंभ 2025 में भीड़ प्रबंधन तथा सिक्योरिटी एवं सर्विलेंस को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ 2025 में भीड़ प्रबंधन तथा सिक्योरिटी एवं सर्विलेंस को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के उच्चीकरण के संबंध में मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता एवं मेला अधिकारी कुंभ मेला श्री विजय किरन आनंद की उपस्थिति में आयुक्त कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में बैठक संपन्न हुई जिसमें आई ट्रिपल सी के उच्चीकरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। आई ट्रिपल सी के उच्चीकरण के संबंध में आईआईटी कानपुर से वेटिंग कराई गई थी जिसके पश्चात उनके द्वारा दिए गए टेक्निकल ऑब्जरवेशन को सम्मिलित करते हुए उच्चीकरण का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

Prayagraj News: With a view to further improve crowd management and security and surveillance in Mahakumbh 2025, a meeting was held under the chairmanship of Divisional Commissioner.

कुंभ 2019 के सापेक्ष महाकुंभ 2025 में मेला क्षेत्र में लगभग 2 गुना कैमरे लगाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत लगभग 950 कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र को कवर किया जाएगा। इसमें 120 पार्किंग लाट्स भी सम्मिलित रहेंगे। कैमरों से बेहतर फीड लेने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स का प्रयोग किया जाएगा जिससे कि बेहतर क्राउड प्रबंधन एनालिसिस की जा सकेगी। इस मॉडल का प्रयोग करके प्रशासन को अधिक भीड़भाड़ वाली जगह से लोगों को स-समय सुरक्षित निकालने तथा अधिक भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर भीड़ प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था करने में आसानी होगी। इस मॉडल को फूल प्रूफ बनाने के दृष्टिगत पहले से ही ड्राई रन चलाया जाएगा तथा हर प्रकार की एरर टेस्टिंग की जाएगी ताकि महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना आए।Prayagraj News: With a view to further improve crowd management and security and surveillance in Mahakumbh 2025, a meeting was held under the chairmanship of Divisional Commissioner.

महाकुंभ में आई ट्रिपल सी में चल रहे कॉल सेंटर का भी विस्तारीकरण किया जाएगा जिसके अंतर्गत 30 से बढ़ाकर उसे 50 सीटर कर दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त व्यूइंग केंद्रों को दो से बढ़ाकर चार करने का प्रस्ताव है। आई ट्रिपल सी तथा मॉडर्न कंट्रोल रूम पुलिस लाइन एमसीआर (सीसीसी) के अतिरिक्त झूंसी एवं अरैल क्षेत्र में भी एक-एक व्यूइंग केंद्र बनाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स