Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News डेढ़ दर्जन कांडों का फरार अपराधी उड़ीसा से गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार एसटीएफ ने उड़ीसा पुलिस की सहयोग से उड़ीसा से पश्चिम चंपारण के बलथर थाना निवासी करीब 1 साल से फरार अपराधी को भर दबोचा है ।
उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि मैनाटांड़ प्रखंड के माधुरी पंचायत के पूर्व मुखिया पति सुरेश राम पुलिस का हथियार छिनने के प्रयास में गाली गलौज और मारपीट करने तथा भारत नेपाल की सीमावर्ती बलथर, इनरवा, मैनाटांड़ ,सिकटा आदि कई थानों का वांछित अपराधी को प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उड़ीसा पुलिस के सहयोग से उड़ीसा से गिरफ्तार कर बेतिया पुलिस को सौंप दिया है ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर लगभग 19 अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं जो करीब एक बरसों से फरार चल रहा था और बिहार एसटीएफ को इसकी तरह थी।