Breaking Newsबिहार
Bihar News-सोनपुर पुलिस ने सबलपुर चहारम से देसी शराब को किया बरामद

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । सोनपुर पुलिस ने सबलपुर चहाराम में छापामारी का 115 लीटर देसी शराब को बरामद कर लिया।
उक्त बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजनंदन ने सोमवार को बताया कि सबलपुर चहारम में छापामारी कर 115 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है । तीन बोरे में रखे पॉलिथीन में पैक किए हुए देसी शराब बरामद किया गया है। पुलिस के वाहन के देखते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा ।
पुलिस धंधेबाज को चिन्हित करने के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।