संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । आज हाजीपुर स्टेशन के निकट से अनवरपुर, सिनेमा रोड, कचहरी रोड होते लगभग 1000 से अधिक ट्रेड यूनियन से जुड़े मजदूर, खेग्रामस अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा से जुड़े खेतिहर मजदूरों, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने जोरदार आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वैशाली के प्रतिनिधि को सोपा जब की खेग्रामस से जुड़े खेत मजदूर ने अनुमंडल पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सोपा, विदित हो कि संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े अखिल भारतीय किसान महासभा, बिहार राज्य किसान सभा अजय भवन, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर सभा, ग्रामीण किसान महासभा, ने ट्रेड यूनियन के आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया था, हाजीपुर स्टेशन से निकले इस जुलूस में संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ, फासीवाद हो बर्बाद, मजदूरों के गुलामी का प्रतीक चार श्रम कोड वापस लो, संविदा, ठेका प्रथा समाप्त करो, महंगाई बेरोजगारी पर रोक लगाओ।
संयुक्त किसान मोर्चा के साथ किए गए लिखित समझौता को लागू करो, एम एस पी गारंटी कानून बनाओ, किसानों मजदूरों के सभी कर्ज को माफ करो, आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे को वापस लो, लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्यारे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करो, सभी गरीबों को 5 डिसमिल जमीन में आवास बनाकर वितरित करो राघोपुर अंचल के जाफराबाद के काटाव पीड़ित को जिस रैयती जमीन पर बसे हैं उसका पर्चादो, हाजीपुर अंचल के रामचौरा रामभद्र के गरीब जिस जमीन पर बसे हैं उसका पर्चादो, तथा पहले से जिनको भूमि का परवाना मिला हुआ है उनके नाम से मालगुजारी रसीद दो,तेरसिया के भूदान जमीन के परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिला कर मालगुजारी रसीद दो, आदि नारे लगा रहे थे,।
प्रदर्शन के बाद अक्षयवट राय स्टेडियम में किसान महासभा के नेता विजय महाराज के अध्यक्षता में सभा हुई जिस सभा को, ऐक्टु नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भरत पासवान, बच्चा बाबू, संगीता देवी, परमेश्वर राय , हरि कुमार राय,किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सुमन कुमार, सचिव गोपाल पासवान, सहसचिव रामपारस भारती, डॉ प्रेमा देवी, खेग्रामस नेता रामबाबू भगत , पवन कुमार सिंह, रामबाबू पासवान,बिहार राज्य किसान सभा अजय भवन के बिंदेश्वर राय, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन के राजेंद्र शर्मा, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर सभा के त्रिभुवन राय, ग्रामीण किसान महासभा के रामदेव प्रसाद राय, सीटू नेता दीनबंधु प्रसाद, शीला देवी, किसान महासभा के नेता
रामनिवास प्रसाद यादव, विजय कुमार यादव, चंदेश्वर सिंह, आदि नेताओं ने संबोधित किया और जुलुसका नेतृत्व किया, नेताओं ने आगामी 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी ग्रामीण भारत बंद के दौरान कृषि कार्य बंद रखकर प्रखंड के बाजारों और गांव के चटटी बाजारों में जुलूस और सभा करने, तथा केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर औद्योगिक व क्षेत्रीय हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया,