Bihar News-हरिहर की भूमि पर निराली होगी हरिहरात्मक यज्ञ की पुण्य छवि

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
*देश का यह पहला यज्ञ जिसके सभी पदों पर बाबा हरिहरनाथ हीठ विराजमान*
सोनपुर। जगद्गुरु रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज ने हरिहर क्षेत्र के धार्मिक आध्यात्मिक महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बाबा हरिहरनाथ की असीम कृपा है जिसके कारण यह मोक्ष भूमि है, पुण्य भूमि है और परमात्मा के समक्ष आत्मसमर्पण की भूमि है।
वे रविवार को यहां सोनपुर मेला ग्राउंड में आगामी 25 फरवरी से 5 मार्च तक संपन्न होने वाले हरिहरात्मक महायज्ञ के विधि पूर्वक सफल संचालन के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बुलाई गई बैठक को संबोधित कर रहे थे। सबसे पहले उन्होंने अपने पार्श्व में बैठे हुए लोकसेवा आश्रम के संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा को नमन करते हुए कहा कि इनकी सरलता, सहजता और विनम्रता का प्रसाद मुझे हमेशा मिलता रहा है। हरिहरात्मक यज्ञ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हरि और हर की भूमि है और जो यह यज्ञ हो रहा है उसकी आत्मा हरि और हर ही हैं। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर जितने भी कार्य होते हैं वे सभी बाबा की कृपा से ही होते हैं।15 साल पहले जब मैने मंदिर का कार्यभार संभाला तो मंदिर के पास एक रुपया भी नहीं था लेकिन देखते ही देखते देश भर के श्रद्धालुओं की कृपा से पांच करोड़ का यात्री भवन बन चुका है और आज भी कार्य जारी है। यह महायज्ञ भी श्रद्धालुओं के सहयोग से संपन्न हो रहा है। यह देश का पहला ऐसा यज्ञ होगा जिसके अध्यक्ष से लेकर सभी पदों पर बाबा हरिहरनाथ प्रतिष्ठित किए गए हैं।
बैठक में अनिल कुमार सिंह, श्रीमती कमला देवी,सुरेन्द्र मानपुरी, ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन , मिथिलेश सिंह,सतीश अमरनाथ तिवारी, विनोद सम्राट ,समरजीत सिंह, निर्भय सिंह, सारंगधार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।