Bihar News-भाकपा माले के आह्वान पर 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर जयंती शताब्दी से 30 जनवरी महात्मा गांधी के शहादत दिवस मनाया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । जारी पदयात्रा आज हाजीपुर सदर प्रखंड के बहुआरा पंचायत से शुरू होकर अक्षयवट राय नगर स्टेशन बाजार पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया, पदयात्रा का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्यों रामबाबू भगत, मनोज पांडे, डॉ ज्वाला कुमार, रामनाथ सिंह, लाला प्रसाद सिंह, अरविंद ठाकुर, गुलाबचंद सिंह, मोहम्मद इदरीश, रामानंद सिंह, राजेंद्र पासवान, आदि माले नेताओं ने किया, सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार एक-एक कर गैर भाजपा सरकारों को इडी और सीबीआई का ब्रह्मास्त्र चला कर गिरारही है।
देश के संविधान और लोकतंत्र को समाप्त कर रही है, विपक्ष मुक्त सदन, तथा आंदोलन मुक्त सड़क चाहती है, पिछले दिनों सदन के अंदर सवाल पूछने के कारण लगभग डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित करने का काम किया, महाराष्ट्र सहित बिहार में भी गैर भाजपा सरकारों को गिराने के लिए सीबीआई और इडी का इस्तेमाल किया, संविधान के अनुसार धर्म का राजनीतिकरण करने की अनुमति नहीं है, फिर भी धार्मिक गुरुओं के, शंकराचार्य के सुझाव को ठुकराते हुए, संविधान के प्रस्तावना को देश के संविधान सभा से पारित होने के दिन 22 जनवरी को ही श्री राम मंदिर उद्घाटन का तिथि निर्धारित कर धर्म के राजनीतिकरण का काम किया, देश में सांप्रदायिक नफरत, और विभाजन का वातावरण पैदा करने की कोशिश की, जिस ब्रिटिश साम्राज्यवाद विरोधी आंदोलन का नेतृत्व जननायक,भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर करते थे, उस अंग्रेजी हुकूमत का दलाली करने का काम आरएसएस वाले करते थे, आरएसएस संस्थापकों में से एक सावरकर ने गोवा जेल से 6 बार अंग्रेजों के पास माफी नाम भेजा था, इस तरह अंग्रेजों से लड़ाई के दौरान देश से गद्दारी करने का काम किया, आजाद भारत में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में सामाजिक आर्थिक बराबरी, सामाजिक न्याय के लिए जारी आंदोलन के दौरान भी कर्पूरी ठाकुर के सामने अवरोध बनकर खड़ा हुए, विधायक और बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद आरक्षण बिल पेश करने के कारण उनकी सरकार गिरा दी, उन्हें अपभ्रंश गालियां दी, दलित़ो पिछड़ोंकी जागृति के कारण उसी कर्पूरी ठाकुर को आज भारत रत्न देने के लिए भाजपा को मजबूर होना पड़ा है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे आरएसएस के नाथूराम गोडसे को भाजपाई महिमामंडित करने का काम करते हैं, हाजीपुर के अनवरपुर चौक सहित कई जगहों पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर हमला करवाने वाले भाजपाइयों को भी जनता के संघर्षों के कारण महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भी माल्यार्पण करना पड़ रहा है, नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संघर्ष के विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ जन अभियान के द्वारा जारी यह पदयात्रा कल समाप्त हो जाएगी।
आज पातेपुर के मालपुर पंचायत में प्रखंड सचिव उमेश राय, हरि कुमार राय, लाल बाबू मंडल, गंगा मंडल राम प्रसिद्ध राय, सहित अन्य माले नेताओं के नेतृत्व में पदयात्रा और सभाएं की गई, जिले के लालगंज, राजापाकर, बिदुपुर सहित अन्य प्रखंडों के भी ग्रामीण इलाकों में पदयात्रा और नुक्कड़ सभाएं की गई, कल संपूर्ण जिले में गांधी जी का शहादत दिवस मनाने के बाद इस पदयात्रा की समाप्ति हो जाएगी,