Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : बीते तीन सप्ताह से भी अधिक समय से जारी शीतलहर गरीब और असहायों के लिए कठिन संकट:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम प्रशासन की ओर से बीते करीब तीन सप्ताह से जारी सार्वजनिक महत्व के दर्जनों स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था जारी है।नगर निगम के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्टेशन चौक, हॉस्पिटल रोड, सुप्रिया सिनेमा चौक, नजरबाग, रिक्शा स्टैंड, त्रिमूर्ति चौक, तीन लालटेन चौक, लाल बाजार एवं अन्य स्थानों पर अलाव जलाए जाने के औचक निरीक्षण के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बीते तीन सप्ताह से भी अधिक समय पूरे जिला और बिहार से जारी शीतलहर गरीब और असहायों के लिए बहुत ही कठिन संकट है।

Bihar News: Cold wave continuing for more than three weeks is a difficult crisis for the poor and helpless: Garimaमहापौर श्रीमती सिकारिया ने जनहित के अत्यंत जरूरी इस कार्य कार्यरत्त निगम कर्मियों को दिया मौसम सामान्य होने तक अलाव व्यवस्था नियमित तौर पर जारी रखने का आदेश दिया। उन्होंने नगर निगम के कामकाजी और गरीब लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया। उनका कहना था कि बच्चों और बुजुर्गों को बहुत जरूरी होने पर ही ऐसे खतरनाक मौसम में अपने घर से निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी मौसम में उनकी ओर से सैकड़ो जरूरतमंद और गरीब परिवारों को अपनी ओर से उन्होंने मुफ्त कंबल बांटा है। जरूरतमंद लोगों की सेवा में वे आगे लगातार सक्रिय रहेंगी।Bihar News: Cold wave continuing for more than three weeks is a difficult crisis for the poor and helpless: Garima

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स