Breaking Newsबिहार

Bihat News-जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवम पुलिस अधीक्षक श्री रवि रंजन कुमार के द्वारा विधि व्यवस्था रखने का आदेश दिया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजित कार्यक्रम को जब लेकर वैशाली जिले में भी विधि – व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बरकरार रहे, इसे लेकर संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को अपने स्तर से विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है। कुल 130 चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि सभी जगहों पर नजर रखी जा सके।नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। एसडीएम और एसडीपीओ को विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा बिहार के सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ हुई वर्चुअल बैठक में संवेदनशील स्थलों को पूरी सतर्कता से निगरानी रखने का आदेश प्राप्त हुआ है जिसके तहत ये सतर्कता मूलक कदम उठाए गए हैं।Etawah News: Ramlala Pran Pratistha program completed safely in city and village

22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला का प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित है। इसे लेकर वैशाली जिले में भी अधिकांश मंदिरों में पूजा- अर्चना के साथ-साथ विभिन्न कलश यात्रा, शोभा यात्रा निकालने एवम यज्ञ तथा अष्टयाम करने की संभावना है।
डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया है कि कोई भी आयोजन छोटा हो या बड़ा सभी आयोजन के लिए आयोजक को थाना स्तर से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी आयोजनों पर पूरी निगरानी रखेंगे। शोभा यात्रा निकलने वाले मार्ग का सत्यापन कर लेंगे और इसके लिए अपने क्षेत्र के आयोजकों से बातचीत करते रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूरी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र के सभी आयोजनों एव शोभायात्रा इत्यादि का सूची एकत्रित रखेंगे तथा शांति समिति की बैठक करेंगे।आज सभी अंचलों में शांति समिति की बैठक भी संपन्न हुई है जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए ।

Bihat News-District Magistrate Mr. Yashpal Meena and Superintendent of Police Mr. Ravi Ranjan Kumar ordered to maintain law and order.
ज़िलाधिकारी ने आम जनों से अपील किया है कि धर्म; सम्प्रदाय को लेकर किसी तरीके की टीका टिप्पणी न करें।सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनावश्यक टिप्पणी से बचे, फारवर्ड मेसेज को आगे न बढ़ाएं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म व अराजक तत्वों पर ज़िला प्रशासन एव जिला पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।उत्साह पूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ पूजा अर्चना में सम्मिलित हों।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के साथ-साथ सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थान के साथ-साथ आयोजन स्थल का भी लगातार भ्रमण करते रहेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप ग्रुप पर भी लगातार निगरानी रखेंगे। विभिन्न साइबर सेनानी ग्रुप को भी एक्टिव रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक कंटेंट दिखने पर तुरंत निरोधात्मक कारवाई किया जा सके। सभी थाना को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के आसूचना तंत्र को पूरी एक्टिव रखें। किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरते। यदि कोई अफवाह फैलता है उसे तुरंत जांच करते हुए कार्रवाई करें एवं अफवाह का खंडन भी तुरंत करें। जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 06224-260220 पर स्थापित किया गया है जिस पर जानकारी दी जा सकती है। जिला नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कंट्रोल रूम दिनांक 23.01.2024 तक कार्यरत रहेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स