Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सूबे का एकमात्र वॉटर स्पोर्ट्स जॉन पश्चिम चंपारण का अमवा मन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

सूबे का एक मात्र वाटर स्पोट्स जोन पश्चिम चंपारण जिला के अमवा मन में इन दिनों आने वाने सैलानियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने लगी है। वीटीआर में पर्यटन सत्र की शुरुआत के साथ ही कई पर्यटक अमवा मन में बोटिंग का आनंद उठा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि यह जगह वीटीआर जाने के लिए गैटवे के तौर पर जाना जाता है। बिना पैकेज टूर की सुविधा लेने वाले पर्यटक पहले अमवा मन पहुंच रहे हैं, फिर वीटीआर के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। वीटीआर में जंगल सफारी के लिए आए आनंद किशोर ने बताया कि उन्हें अमवा मन के संबंध में जानकारी मिली थी। यहां आकर उन्होंने बोटिंग का आनंद उठाया। एक अन्य पर्यटक नीरज कुमार की माने, तो अमवा मन प्रकृतिक का अदभूत देन है। यहां की बोटिंग काफी आनंददायक रही। अमवा मन वाटर स्पोर्ट्स जोन के प्रबंधक सतीश कुमार के अनुसार इस माह की शुरुआत से ही यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। सविसिंग फाल्ट के कारण कुछ दिनों से बंद पारा सेलिंग दुरूस्त कर फिर से शुरू किया गया है।

अमवा मन में पारासेलिंग सबसे सस्ती है। इसकी दर 800 रुपये प्रति निर्धारित की गई है। जबकि पर्यटकों के लिए मुंबई एवं गोवा में इसकी सुविधा प्रति व्यक्ति दो हजार रुपये निर्धारित है। सबसे मुख्य बात यह है कि पारासेलिंग बिहार सहित देश के पूर्वी राज्यों में अमवा मन पहली जगह है, जहां इसकी व्यवस्था की गई है। साधारण नाव की सैर के लिए प्रति व्यक्ति एक सौ रुपये, वाटर स्कूटर (जेटस्की) के लिए चार सौ रुपये के हिसाब से टिकट तथा पारा सेलिंग के लिए आठ सौ रुपये टिकट प्रति व्यक्ति लिया जा रहा है।Bihar News State's only water sports John Amwa Mana of West Champaran

अमवा मन में पिछले पर्यटन सत्र की शुरुआत पिछले वर्ष 22 जून को हुई थी, जो 26 जून तक चला था। वर्षा शुरू होने के कारण इसे बंद करना पड़ा। पांच दिनों में कुल 98 हजार रुपये मूल्य के टिकट की बिक्री हुई थी। इस वर्ष 13 जनवरी से अमवा मन में बोटिंग शुरू है। वर्षा नहीं होने के कारण यहां पर्यटन सत्र सालों भर चला।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स