रिपोर्ट जनवाद संवाद
भदावर कॉलेज के छात्र प्रशान्त पचौरी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 18 दिसंबर को कृष्णा कालेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय के वूशु प्रतियोगिता में 48 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
प्राचार्य डा0 सुकेश कुमार ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए बताया कि प्रशांत 13 से 17 फरवरी 2024 को जम्मू युनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली आल इण्डिया युनिवर्सिटी में डा0 भीमराव अम्बेडकर युनिवर्सिटी ,अगरा का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग करेंगा।इस अवसर पर प्रशांत के पिता श्री सीताराम पचौरी एवं उनके कोच रिपुदमन सिंह ने भी खुशी जताई।

भदावर कॉलेज के प्राचार्य डा0 सुकेश कुमार यादव ने एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 दिग्विजय नाथ यादव सहित समस्त महाविद्यालय परिवार छात्र की उपलब्धि पर गदागद दिखाई दिया।