Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :भूकम्प से सुरक्षा एवं बचाव, सी0पी0आर0 एवं प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में माॅक एक्सरसाइज

रिपोर्ट विजय कुमार

11वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचक बल, गृह मंत्रालय भारत सरकार, वाराणसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रयागराज के संयुक्त तत्वधान में भूकम्प से सुरक्षा एवं बचाव, सी0पी0आर0 एवं प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।

उक्त माॅक एक्सरसाइज में श्री जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), प्रयागराज की अध्यक्षता में श्री अनिल कुमार, दलनायक, 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचक बल, वाराणसी एवं उनकी टीम, डाॅ0 राशीद अली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं उनकी टीम, श्री विवेकानंद तिवारी, उप निरीक्षक, उ0प्र0 राज्य आपदा मोचक बल, श्री के0के0 चौरसिया, अग्निशमन अधिकारी, प्रयागराज एवं उनकी टीम, श्री अन्तिम कुमार श्रीवास्तव प्रधान सहायक आपदा, श्री दीपक चौधरी आपदा विशेषज्ञ प्रयागराज, श्री नरेन्द्र शर्मा उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा, श्री राकेश तिवारी ए0डी0सी0 नागरिक सुरक्षा एवं उनकी टीम आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।Prayagraj News: Mock exercise regarding earthquake safety and rescue, CPR and first aid.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स