रिपोर्ट विजय कुमार
हज-2024 के फार्म आवेदन करने की तिथि 04 दिसम्बर, 2023 से प्रारम्भ कर दी गई है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर, 2023 तक जारी रहेगा। सचिव/कार्यपालक अधिकारी के गाइडलाइन के अनुसार आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट जारी होना व उसकी वैद्यता 31 जनवरी, 2025 तक होना आवश्यक है।
आवेदन करते समय कोई रजिस्टेªशन शुल्क जमा नहीं करना होगा। केवल चयनित आवेदकों को प्रोसेसिंग शुल्क रू0 300.00 जमा करना होगा। इस बार एक कवर में एक परिवार के अधिकतम पाॅच एवं न्यूनतम एक वयस्क व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेगें। 70़ग्रुप के कवर में केवल चार व्यस्क आवेदन कर सकते हैं जिनमें दो 70़ व दो सहयोगी के रूप में आवेदन कर सकते हंै। आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी। यदि आवेदन फार्म में अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से भिन्न है अथवा अन्य राज्य का है तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे-आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली/टेलीफोन बिल (लैण्डलाइन)/पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना एवं इसे वेबसाइट पर अपलोड भी करना होगा। प्रत्येेक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा होना आवश्यक है। आवेदन के समय यदि वैक्सीन नहीं लगी है तो आवेदन कर सकेंगे, परन्तु चयन के बाद वैक्सीन प्राप्त हाने का प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक है। हज 2024 हेतु अन्तिम रूप से कुल खर्च निर्धारण नहीं हुआ है। बिना महरम श्रेणी की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से कम न हो वह महिलाएं अकेले अथवा अधिकतम चार के ग्रुप में आवेदन कर सकती है। उन्हे Ladies without Mehram कैटेगरी में रखा जायेगा।

हज-2024 हेतु आॅनलाइन आवेदन हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in व मोबाइल एप ’’हज सुविधा’’ पर दिनांक 04 दिसम्बर, 2023 से प्रारम्भ कर दी गई है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर, 2023 निर्धारित की गयी है। मो0 नं0 7310103543 पर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।