Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधान परिषद सदस्य श्रीमती निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री राजेन्द्र मिश्रा, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों की उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण संगम सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी के द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग से सम्बंधित सांकेतिक चेक प्रदान किया गया ।


मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थिंयों को धनतेरस, दीपावली व भैया दूज की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार के संकल्प पत्र में दीपावली व होली के अवसर पर उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को मुफ्त सिलेण्डर वितरण किए जाने का वादा किया गया था, उस संकल्प को पूरा करने के लिए दीपावली व होली पर आपको मुफ्त सिलेण्डर मिले, ऐसी व्यवस्था करने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रति बहुत आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी माताएं-बहने जंगल से लकड़ी लाकर मुंह से फूंककर चूल्हा जलाती थी, जिससे उनके आंख व फेफड़े में धुंआ जाता था, जिसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था व उन्हें गम्भीर बीमारियां हो जाती थी। हमारी माताएं-बहनों को बाथरूम जाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी ने उज्जवला योजना की शुरूआत एवं इज्जत घर बनवाने का कार्य किया।

Prayagraj News :प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित मा0 मंत्री जी ने कहा कि विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव तथा अंतिम व्यक्ति को मिल सके, इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास सिर्फ नहीं है नारा, यह है उद्देश्य हमारा, जो धरातल पर दिखायी दे रहा है।
इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने कहा कि उज्जवला योजना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी आधी आबादी की चिन्ता करते है, जिसके लिए हमारी माताओं-बहनों को धनतेरस के दिन दीपावली के अवसर पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण किया जा रहा है।

Prayagraj News :प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं सभी जनपद वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से बिना भेदभाव के त्वरित रूप से दिया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री जे0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक श्री अशोक कुमार मौर्या, जिलापूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों सहित उज्जवला योजना के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स