संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा धान अधिप्राप्ति को लेकर सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की गई जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम, 2023-24 में सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति कविंटल साधारण धान तथा 2203 रुपये प्रति क्विंटल धान ग्रेड ए पर धान अधिप्राप्ति की का प्रारंभ जिला में 01 नवम्बर से की जा रही है जो 15 फरवरी 2024 तक चलेगी।

उन्होंने बताया कि वैसे किसान जिनके द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर धान की अधिप्राप्ति के लिए निबंधन कराया गया है वे अपना धान 15 फरवरी तक अपने पंचायत से संबंद्ध पैक्स / व्यापार मंडलों द्वारा स्थापित क्रय केन्द्रों पर बेच कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकते हैं।धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य का भूगतान 48 घंटे के अंदर किसान के खाते में करने का प्रावधान किया गया है।

जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि वैशाली जिला में अभी तक 1223 किसानों द्वारा ऑनलाइन निबंध कराया गया है जिला में धान अधिप्राप्ति के लिए 180 समितियां के चयन का प्रस्ताव है। जिला में धान उत्पादन लगभग 17413885 मेट्रिक टन हुआ है।अभी अधिप्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त नही हुआ है।

बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा धान अधिप्राप्ति का प्रचार प्रसार कराने एवं सभी पैक्स तथा मिलरों के साथ बैठक कर लेने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पैक्स गोदाम और सभी राइस मिलों की एक बार जांच भी कर ली जाए।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता वैशाली श्री विनोद कुमार सिंह,जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम,सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।