संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन के फैसले पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बातचीत खत्म हो गई है और पीएम मोदी की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन के फैसले पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बातचीत खत्म हो गई है और पीएम मोदी की ओर से संकेत मिल रहे हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें ज्यादातर मुख्यमंत्री सहमत हैं. राजस्थान और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ ज्यादातर मुख्यमंत्रियों की यही राय है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के लॉकडाउन के फैसले की तारीफ भी की है. आपको बता दें कि अब तक 11 में से 10 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत की है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 239 तक पहुंच गया है और अब तक 7,447 मामले सामने आ चुके हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले आए हैं और 40 लोगों की जान गई हैं. यह 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा मामले और मौतों का आंकड़ा है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 643 लोग ठीक हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे. ऐसा माना जा रहा था कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भी पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते आगे बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं.