Breaking Newsबिहार

Bihar News–पातेपुर में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/पातेपुर।पातेपुर के अतिप्राचीन मंदिर श्री राम जानकी मठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री श्री 1008 श्री स्वामी रामानंद दास जी महाराज का पंचोपचार पूजन किया गया। एस अवसर पर मठ के पुरोहित पंडित आचार्य देवेंद्र झा ने वैदिक मंगलाचरण के साथ पूजा प्रारंभ किया।

Bihar News--पातेपुर में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई

ब्रह्मलीन स्वामी रामानंद दासजी महाराज का महंत बाबा विश्व मोहन दास ने अपने देवतुल्य गुरुदेव का पुष्पमाला ,प्रसाद आदि पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर महंत बाबा विश्व मोहन दास ने कहा कि सभ्यताओं का उदय ,संस्कृतियों का उत्कर्ष व महान विभूतियों का निर्माण पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में ही होता है । तप ,त्याग और ज्ञान के आलोक से मानव समाज का उद्धार देव तुल्य गुरुदेव करते हैं।

Bihar News--पातेपुर में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई

इस अवसर पर पंडित देवेंद्र झा , धर्मानुरागी जगरनाथ चौधरी महंत चमचम बाबा, पुजारी अजीत पाठक, बेगुसराय से आए ब्रह्मचारी बाबा,प्रोफ़ेसर धनंजय कुमार झा झा जितेंद्र कुमार झा प्रोफेसर सुशील झा,मुख्य पार्षद सनोज पासवान, कुंदन कुमार शर्मा, पंचायत समिति कृत्यानंद पाठक उर्फ लालू पाठक, जितेंद्र झा उर्फ छोटू झा, मोहम्मद अहद उर्फ छोटे, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार सिंह, प्रवीण सिंह, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, क्षत्रिय समाज के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप सिंह, राजा कुमार झा अमृतेश मिश्र ,समेत दर्जनों लोग मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स