संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/सहदेई। जिसने मैट्रिक के समकक्ष परीक्षा में जिला में प्रथम एवं राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है उसको सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने ओपी पर सम्मानित किया इस संबंध में बताया गया कि सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने आंख से दिव्यांग छात्र राजापाकर पंचायत के फुलवारी टोला वार्ड संख्या 12 निवासी पप्पू कुमार को सहदेई बुजुर्ग ओपी परिसर में अंग वस्त्र देकर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया बताया गया कि पप्पू कुमार जिला के गाजीपुर देसरी स्थित है ब्लाइंड स्कूल में पढ़ता है वह 3 साल से यहां पढ़ाई कर रहा है इस विद्यालय में कुल 101 बच्चे पढ़ते हैं
सभी को ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाई कराई जाती है बताया गया कि मैट्रिक के समकक्ष हुए परीक्षा जो 5 से 11 अप्रैल तक आयोजित की गई।परीक्षा परिणाम 20 मई को जारी किया गया उसमें पप्पू कुमार ने 459 अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया वह राज्य में वह चौथे नंबर पर रहा पप्पू कुमार ने बताया कि अभी उसने इंटर में पटना के कंकड़बाग स्थित ब्लाइंड स्कूल में अपना नामांकन कराया है उसने बातचीत के दौरान कहा कि ईश्वर ने उसे आंख नहीं दिया है लेकिन बुद्धि दिया है वह आगे पढ़ लिख कर एक शिक्षक बनना चाहता है उसने पढ़ाने वाले अपने शिक्षकों और मार्गदर्शक के प्रति आभार जताते हुए उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर किया

इस दौरान ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने पप्पू कुमार के हिम्मत और जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि हौसलों के दम पर बड़ी से बड़ी बाधा को पार किया जा सकता है उसका जीवंत उदाहरण पप्पू है इस दौरान सहदेई बुजुर्ग ओपी के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।