संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना के बरांटी ओपी मे ईद- उल-जोहा(बकरीद) का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण मे मनाने के लिये शुक्रवार को बरांटी ओपी थाना स्थित कार्यालय परिसर मे शांति समिति की बैठक हूई।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने शांति समिति के सदस्यों से बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल मे मनाने की अपील की।वही प्रशासनिक अधिकारी एवं सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि से अपील किया कि अपने-अपने पंचायत मे भ्रमणशील रहकर बकरीद पर्व मनाने की अपील की।

इस दौरान शांति समिति के सदस्यों और पूर्व के बकरीद के त्योहार के अनुभव और घटना आदि के बारे मे पुछ ताछ की गई।इसके साथ ही सही संबंधित प्रतिनिधियों से इस बारे मे सुझाव भी लिए गये।बैठक मे शहीद-ए- आजम कमेटी के सदस्यों ने बताया गया कि 29/6/2023जून को ईद-उल-जोहा(बकरीद) का नमाज अदा किया जाएगा।मुख्य: मस्जिद, ईदगाह एवं खूले मैदान मे नमाज अदा की जाती है।
दोनो समुदाय के लोगो ने कहा कि यह पर्व मिलजुलकर करना चाहिए।कमेटी के सदस्यों ने कहा कि किसी तरह का कोई कठिनाई पर्व मे नही होगा।बरांटी ओपी अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि बकरीद पर्व मे कोई अप्रिय घटना ना हो।सभी शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराएगे।अर्चना कुमारी ने सभी सदस्यों को बधाई दिया।इसलिए कि पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने चाहिए।दोनो पक्ष मिलकर पर्व मनाएं।यही मेरी आपलोगो से अपील है।