Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : केयर इंडिया फाउंडेशन के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन  

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र में केयर इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में जलालपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी जलालपुर हरिशंकर लाल ने फीता काटकर किया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान शिविर में युवाओं में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांति को दूर करने के उद्देश्य से हम आज स्वयं रक्तदान कर रहे है।
रक्तदान शिविर में 31 युवाओं ने भावी रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया, जिसमें से 26 योग्य पाए गए लोगों ने रक्तदान किया।

अम्बेडकर नगर न्यूज : केयर इंडिया फाउंडेशन के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

लगभग 26 लोग रक्तदानी हरिशंकर लाल(उपजिलाधिकारी जलालपुर),मोहम्मद हामिद,मोहम्मद अरमान,मोहम्मद तंजील,राजकुमार सोनी,सुशील कुमार,मोहम्मद अजफर,देवेंद्र नाथ उपाध्याय,नावेद हैदर, सचिन,अरुण कुमार,अनुराग बरनवाल, मोहम्मद फैजान,विवेक पाठक,संदीप कुमार,मोहम्मद साहिल, मोहम्मद गुफरान,मोहम्मद फरहान,कामरान अकमल,अंसार अहमद,सोरका,मोहम्मद ओन, विनीत श्रीवास्तव,मोहम्मद सहबाज, उदयचंद्र गोयल,मोहम्मद वसीम अकरम,ने रक्तदान किया।इस मौके पर ब्लड बैंक के डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,नवीन दीक्षित,काउंसलर दीपक नाग,शशिकांत,सत्यम,शिवनारायण,शुभम,रमेश,राजेंद्र रहे, संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक अंसारी,सहयोग फाउंडेशन के आशुतोष सिंह,सप्रीय गोयल,सुशील कुमार,समीर चौधरी, राजीव सिंह, जाहिद सोहेल , अब्दुल्लाह सुहेल,नियाज़ सिद्दिकी, फैजान मेंहदी, अबू तुरब , सहित अनेकों लोगो ने किया रक्तदान आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स