Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : अनेकों चौराहों पर अवैध रूप से मेडिकल स्टोर अवैध हॉस्पिटल खुलेआम है जिम्मेदार अधिकारी के सह पर संचालित 

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जनपद के आलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अनेकों चौराहों पर अवैध मेडिकल स्टोर और अवैध हॉस्पिटल खुलेआम संचालित हो रहे हैं। लेकिन विभाग किसी भी मेडिकल स्टोर को और किसी भी हॉस्पिटल को जांच नहीं करता है। इसके पीछे बहुत बड़ी वजह यह है कि हर हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर का महीने के दिन पैसा सम्बंधित अधिकारियों को जाता है।

स्वास्थ्य विभाग ऐसे अवैध मेडिकल स्टोर को ऐसे अवैध हॉस्पिटलों को नकेल नहीं करता। यदा-कदा एकाध मेडिकल स्टोर को एकाद हॉस्पिटल को कुछ दिन के लिए उसे सील कर इतिश्री कर लिया जाता है। लेकिन जैसे ही उस हॉस्पिटल का मेडिकल स्टोर का पैसा संबंधित अधिकारी के पास पहुंच जाता है वैसे ही वह अवैध हॉस्पिटल वैध में घोषित हो जाता है।
बसखारी रामनगर जहांगीरगंज गिरैया सरजूनगर मदैनिया गढ़वल राजेसुलतानपुर सिंघलपट्टी पदुमपुर गढवल मदैनिया साबित पुर देवरिया बाजार आदि बाजारों में अवैध हॉस्पिटल बिना डिग्री के खुलेआम ऑपरेशन करते हैं। और गारंटी के साथ। मजे की बात यह है कि इन हॉस्पिटल के ऊपर बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए गए हैं जिन पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती है। बिना रजिस्ट्रेशन के मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं आश्चर्यजनक बात यह है कि हर मेडिकल स्टोर पर एक सूचना जारी है की मेडिकल स्टोर अपने दुकान के बाहर 10% से लेकर 30% तक का छूट का नोटिस चस्पा करें लेकिन बाजारों में देखा जाता है कि किसी भी मेडिकल स्टोर के बाहर कोई भी नोटिस नहीं चस्पा है। किसी दवा का का मूल्य₹10 40 पैसा है तो दुकानदार मरीज से ₹11 वसूल कर लेता है यदि मरीज के द्वारा विरोध का किया जाता है। तो वह मेडिकल स्टोर वाला मरीज को जीएसटी और अन्य टैक्सों को मिलाकर दवा का मूल्य बताता है जबकि वह दुकानदार ना तो टैक्स देता है ना तो अन्य कुछ देता है ना तो उसका दवा बेचने का लाइसेंस है। लेकिन वह देता है अधिकारियों को पैसा इसीलिए वह खुले आम लोगों से पैसा वसूल करता है।

अम्बेडकर नगर न्यूज : अनेकों चौराहों पर अवैध रूप से मेडिकल स्टोर अवैध हॉस्पिटल खुलेआम है जिम्मेदार अधिकारी के सह पर संचालित 

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

जिस पर कोई भी अधिकारी शिकायत के बावजूद कोई भी जांच पड़ताल करने से डरता है। क्योंकि यदि जांच पड़ताल करेगा तो उसका जो महीने का पैसा जाता है वह नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स