Etawah News: शिवपाल यादव के करीबी सपा से बागी सुनील यादव ने भाजपा छोड़कर फिर सपा का दामन थामा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी प्रसापा के जिलाध्यक्ष रहे सुनील यादव ने भाजपा छोड़कर सपा को ज्वाइन किया है। निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने पार्टी से बागी हुए लोगों को समझा-बुझाकर पार्टी में घर वापसी करवाने में जुटे हुए हैं। इसी के चलते समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुनील यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होकर निकाय चुनाव में सपा को मजबूती से जीत दिलवाने की अपील करते हुए नजर आए।
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आज पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील यादव समेत सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी की दोबारा सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने लोगों से निकाय चुनाव में भाजपा को हराकर समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलवाने की अपील की है। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर सुनील यादव अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे ।
सुनील यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को वोट की चोट से सपा इस चुनाव में हराने का काम करने वाली है। सभी सपाई एकजुट होकर भाजपा को हराने के लिए जी-जान से जुट गए हैं। सुनील यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि किसी भूल के कारण अपने परिवार से कुछ समय के लिए अलग हो गए थे, लेकिन जो प्यार जो सम्मान सपा परिवार में है वो कहीं नहीं है। इसलिए अपनी गलती स्वीकार करते हुए आज वापसी की है।