संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बिजौली के मोहल्ला अशोक नगर में सोमवार रात मीट पार्टी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें दबंग आरोपियों ने लाठी डंडो और पथराव के बाद फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली बंटी नामक युवक के पेट मे लग गयी जबकि युवक की पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए थे जिन्हें पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां से दो की गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने मौके से बंदूक , खोखा व कारतूस सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों रिम्पी व रवि पुत्र जोगेंद्र पचौरी व रोबिन पुत्र राजीव पचौरी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट व 307, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।