प्रतापगढ़ न्यूज : बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंची मान्धाता बाजार, मान्धाता डिहवा में स्थापित पुष्टाहार प्लांट का ली जायजा

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ
90 लाख रुपए की लागत से प्लांट में स्थापित की गई है पुष्टाहार बनाने की कई मशीनें
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा नवरात्र से प्रारंभ होगा प्लांट, जिसमें समूह की महिलाएं करेंगी काम और बनेंगी आत्मनिर्भर
प्रतापगढ़/मान्धाता: बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार शाम मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत मांधाता डिहवा में स्थापित पुष्टाहार प्लांट का जायजा लेने पहुंची जहां समूह व आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं ने मंत्री जी का स्वागत गीत गाकर किया और प्लांट में दीप प्रज्वलित कर प्लांट में स्थापित मशीनों के बारे में समूह की महिलाओं ने मंत्री जी को विस्तृत जानकारी दी आपको बता दें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत गठित महिला समूह ही अब आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं व नन्हे-मुन्ने बच्चों के बेहतर सेहत के लिए पूरक पुष्टाहार का निर्माण करेंगी साथ ही केंद्र तक पहुंचाएंगी भी जिसका संचालन नवरात्र से प्रारंभ हो जाएगा बकायदा इसके लिए मांधाता ब्लॉक के मांधाता डिहवा में प्लांट स्थापित किया गया है
जिसमें कई मशीनें लगाई गई हैं एक प्लांट के निर्माण पर लगभग 90 लाख रुपये खर्च हुआ है इसमें प्लांट की मशीन, पेयजल- बिजली कनेक्शन समेत अन्य तकनीकी सामान क्रय किए गए हैं एक प्लांट से 300 महिला समूह जुड़ेंगी वही समूहों का रजिस्ट्रेशन माइक्रो इंटरप्राइजेज के रूप में होगा इसके लिए बकायदा कंपनी की तर्ज पर यूनिट संचालन को लाइसेंस दिया गया है महिला समूहों के बीस सदस्यों का संचालक मंडल होगा एक प्लांट के संचालन के कई समूहों को जोड़ा गया है प्रत्येक समूह को तीस हजार रुपये इसमें अंशदान के रूप में जमा किया गया है पुष्टाहार तैयार होने के बाद प्लांट से जुड़ी समूह की महिलाए ब्लाक के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर इसका वितरण करेंगी इससे होने वाली आमदनी सीधे समूहों की महिलाओं के नाम होगा समूह से जुड़ी महिलाओं के संचालक मंडल की ओर से आमदनी अंश बराबर हिस्से में दिया जाएगा इसकी मानिटरिंग एनआरएलएम की ओर से किया जाएगा इस योजना को शासन के निर्देश के क्रम में जमीन पर उतारने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके।
इस दौरान जिले के डीसी मनरेगा, डी.डी.ओ, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा,मांधाता मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह मांधाता ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी के रूप में प्रभार संभाल रहे राजेंद्र पांडेय व ब्लॉक के कई ग्राम विकास अधिकारी व आजीविका मिशन के कई अधिकारी व कर्मचारी और कोतवाली मांधाता की पुलिस भी अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद रही।