Prayagraj News :समस्त विद्यालय 25 फरवरी तक छात्रों के बैंक खाते को आधार सीडिंग और मैपिंग कराना सुनिश्चित करें

रिपोर्ट विजय कुमार
वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 द्वारा छात्रों के खाते में आनलाइन किया जाना है, परन्तु अधिकांश छात्रों का बैंक खाता आधार से सीडेड न होने के कारण भुगतान सम्भव नही हो पा रहा है। जनपद के समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि छात्रों के बैंक खाते को दिनांक 25.02.2023 तक आधार सीडिंग और मैपिंग कराना सुनिश्चित करें, ताकि लम्बित छात्रों को धनराशि का भुगतान किया जा सके।
समस्त शिक्षण संस्थायें/छात्र-छात्रायें शैक्षिक सत्र 2022-23 में उपरोक्तानुसार पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में यदि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित रह जाता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण संस्था/छात्र की होगी।