Etawah News: Azad Samaj Party demonstrated with 5 point demands along with 15 percent reservation
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आजाद समाज पार्टी द्वारा शहर में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां पर जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। 5 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने मांग की है। पार्टी पदाधिकारियों ने मांग न मानने की दशा में मध्य प्रदेश की तर्ज पर एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राजकुमार गौतम ने बताया कि हम लोग अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने आए हैं। सर्वप्रथम हमारी मांग है कि सरकार को जाति जनगणना करवाई जाए। ओबीसी को जो 5 प्रतिशत आरक्षण मिला है, उसके अतिरिक्त 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। पहले एससी, एसटी को पहले ठेकेदारी में आरक्षण मिलता था। उनका पुनः आरक्षण बहाल किया जाए। कहा कि जो पूर्व की सरकारों ने भूमिहीनों को जो पट्टा दिए गए थे, पट्टे छीने जा रहे हैं, उनको रोका जाए। यदि उनकी जमीन किसी सड़क बनने सरकारी निर्माण में ली जाती है तो उनके लिए ऑल्टरनेट व्यवस्था की जाए। उसके बाद अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो हम मध्य प्रदेश की तर्ज पर एक बहुत बड़ा आंदोलन उत्तर प्रदेश में भी करेंगे उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।