संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरित मानस पर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर लोगों में बेहद नाराजगी है। वहीं अंम्बेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर बर्जी गांव में ज्योधी ब्रह्म स्थान पर स्वामी प्रसाद मौर्य के सुद्धि बुद्धि को लेकर सुंदरकांण्ड पाठ का आयोजन किया गया ।
वही समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत मिश्रा ने कहा कि रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों को सनातन धर्म के लोग बर्दास्त नहीं करेंगे।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भवरनाथ विश्वकर्मा एवं समस्त ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहे।